Posts

Showing posts from February, 2023

bulandshahr shivling, bulandshahr shiv Mandir, Bulandshahr shiv temple,

Image
    उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में विश्व के सबसे विशाल शिवलिंग में एक शिवलिंग है। बुलंदशहर का ये शिवालय दुनिया के  बड़े शिवालयों में से एक है इस शिवालय की ऊंचाई 70 फिट है। शिवभक्त शिवालय को द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ के नाम से जानते है इस शिवालय की विशेषता ये है कि यहां एक साथ बारह ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है ताकि शिवभक्तों को एक ही जगह सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ मिल सके। इस सिद्ध महापीठ का निर्माण विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने शिव प्रेरणा से कराया है। CLICK HERE TO WATCH VLOG